देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 485 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 16 हजार पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 126 मरीज हरिद्वार और 120 मरीज देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, बागेश्वर में छह, चंपावत में छह, नैनीताल में 39, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 38, ऊधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 40 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अब मरीजों की संख्या 16014 हो गई है।