देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बंशीधर भगत के साथ उनके बेटे विकास भगत भी कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
वहीं कल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुना कॉलोनी स्थित बंशीधर भगत के आवास पर पहुंचकर कोरोना का सेंपल लिया है, जिसमे बंशीधर भगत की रिपार्ट कल देर रात पॉजिटिव आ गयी। बंशीधर भगत ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है साथ ही बंशीधर भगत ने अपील की है, जो भी लोग एक सप्ताह के भीतर उनके सम्पर्क में आये है,वह अपना परीक्षण करा लें।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है जो उनके सम्पर्क में एक सप्ताह पहले आये थे उन्हें परीक्षण कराने की सलाह दी है। लेकिन इस एक सप्ताह की बात करे तो इस दौरान उत्तराखंड की कोर ग्रुप की बैठक भी हुई है जिसमे उत्तराखंड भाजपा के दिगज नेता मौजूद रहे है।