देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल बिगड़ा ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन दिन कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 2 सितंबर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में कई जगहों पर बारिश हो सकती है।वहीं 3 और 4 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। जबकि देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। साथ ही अलगे कुछ दिनों तक राज्य में हल्की बारिश जारी रह सकती है।