देहरादून: देश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आंकड़े कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं अब यूपी से उत्तराखंड आने वालों को आसानी से एंट्री नहीं मिलेगी।
दरअसल उत्तराखंड और यूपी सीमा पर सख्ती दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि अब यूपी से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। रिपोर्ट न होने की स्थिति में लोगों को क्वारंटीन या फिर लौटाया भी जा सकता है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बुधवार को उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 836 मामले आए जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 21234 तक पहुंच गया है। वहीं अभी तक प्रदेश में 291 मौत कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हरिद्वार और देहरादून जिले में भी पहली बार एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिले हैं।