देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना ने अपनी रफ्तार लगातार पकड़ी हुई है। वही राज्य में शनिवार को कोरोना के रिकार्ड 950 नए मरीज मिले जबकि 18 की मौत हो गई। एक ही दिन में बड़ी संख्या में मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 23961 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 226, यूएस नगर में 175, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 113, अल्मोड़ा में 32, बागेश्वर में सात, चमोली में 30, चम्पावत में 14, पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी में 55,उत्तरकाशी 69 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।