आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अधिकारियों के साथ केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिसके बाद दूसरे चरण के कार्यों के लिए मशीनों को चिनूक हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचाया जाएगा।
इसके लिए एमआई-26 हेलीपैड का विस्तार किया जाएगा। निरीक्षण दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता पर काम करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि हर हाल में तय समय के भीतर काम पूरा हो जाना चाहिए।
रुद्रप्रयाग पहुंचे मुख्य सचिव ओमप्रकाश, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने शनिवार को केदारनाथ धाम में शंकराचार्य समाधि, दिव्यशिला से समाधि तक मार्ग, एमआई-26 हेलीपैड, सरस्वती और मंदाकिनी घाट समेत अन्य पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बता दें कि शंकराचार्य समाधि में चारदीवारी और मंडल वाल का निर्माण किया जाना है। चारदीवारी 12 मीटर और मंडल वाल तीन मीटर की बनाई जानी है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने जिंदल सोशल वर्क के प्रबंधक विकास राणा को 31 दिसंबर तक शंकराचार्य समाधि और पैसेज को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।