अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से दो दिनों में एनसीबी 14 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों की मानें तो आज यानी मंगलवार को फिर रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ होगी और इसके लिए एनसीबी ने तलब किया है।

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह केस में गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। इससे पहले उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पहले से ही ड्रग्स मामले में एनसीबी की कस्टडी में हैं। इधर, सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच झेल रही रिया ने पलटवार किया है और सुशांत सिंह की बहन प्रियंका के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। तो चलिए जानते हैं इस मामले से जुड़े सारे अपडेट्स…

  • रिया चक्रवर्ती लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंचीं।
  • रिया को आज यानी मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
  • एनसीबी रिया से पूछताछ करना चाहती है और उनका सामना उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ गिरोह में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here