देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी उर्वा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा गोनियाल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार से महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था वर्तमान में मुख्यमंत्री के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट स्वयं कोरोना संक्रमित है और अस्पताल में भर्ती हैं।
उनकी पत्नी वर्षा गौनियाल शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थी और प्रतिनियुक्ति पर वह संस्कृत शिक्षा के उपनिदेशक के पद पर तैनात थी।
ये भी पढ़े: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक और ओएसडी कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती
उधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि “मेरे विशेष कार्याधिकारी श्री ऊर्बादत्त भट्ट जी की धर्मपत्नी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ।”
मेरे विशेष कार्याधिकारी श्री ऊर्बादत्त भट्ट जी की धर्मपत्नी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ। शोक संतप्त परिवार…
Posted by Trivendra Singh Rawat on Wednesday, September 9, 2020