कंगना रनौत ने BMC की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे लिया था। जिस पर आज फिर सुनवाई हुई है। साथ ही BMC ने हाईकोर्ट में अपनी दलीलें भी पेश की हैं। हालांकि इस पर सुनवाई टल गई है और अब इस मसले पर मुंबई हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई होगी।

कोर्ट में सुनवाई से पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा,’ये पूरी कार्रवाई BMC की तरफ से की गई है। इससे शिवसेना का कोई लेना देना नहीं है। आप इस मामले में बीएमसी कमिश्नर से बात करें।’

ये भी पढ़ें:कंगना के दफ्तर पर BMC ने चलाई JCB, कंगना बोलीं- यह बाबर की सेना है, याद रख बाबर मंदिर फिर बनेगा

हाल ही में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ऑफिस जाकर वहां का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक, रंगोली ने ऑफिस की कुछ तस्वीरें ली और वीडियोज भी बनाए। वहीं खबरों के मुताबिक जल्द ही कंगना भी ऑफिस का जायजा करने जा सकती हैं। आरोप-प्रत्यारोपों के बीच कंगना रनौत के खिलाफ विक्रोली थाने में FIR दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। जो कि गलत है। शिकायत में कंगना के ट्वीट्स भी अटैच किए गए हैं। साथ ही इसमें एक्ट्रेस के वीडियो का भी जिक्र किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here