कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे।’
राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख के पार हो जाएंगे। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं।
कोरोना संक्रमण के आँकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएँगे।
अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।
मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 14, 2020
बता दें कोरोना के मामले में भारत अभी दुनिया में दूसरे स्थान पर है। पिछले हफ्ते ही भारत कुल संक्रमण के मामले में ब्राजील से आगे निकला है। शनिवार को कोरोना संक्रमण से 1111 लोगों की मौत हो गयी। देशभर में मरने वालों की कुल संख्या अब 78 हजार 614 हो चुकी है।