देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कई दिन से एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 1043 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 10374 हो गई है। प्रदेश में अभी तक 22077 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा 07 ,बागेश्वर 03 ,चमोली 36 , चम्पावत 20 ,देहरादून 385,हरिद्वार 224 ,नैनीताल 46 ,पौड़ी 23 , पिथौररागढ़ 19,रुद्रप्रयाग 05 ,टिहरी 24 , ऊधमसिंह नगर 214 और उत्तरकाशी में 37 मरीज मिले है। वही आज 15 लोगो की मौत के साथ ही अभी तक 429 लोगो की मौत हो चुकी है।