देहरादून: देहरादून में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हदसा हो गया, जिसमें राजपुर रोड पर एक अनियंत्रित डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में क्लीनर आलम के दोनों पैर कट गए और ड्राइवर को भी चोटें आईं है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक तेज रप्तार डंपर राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आ रहा था। डंपर चालक मनोज निवासी सहारनपुर चला रहा था जबकि क्लीनर आलम निवासी देहरादून साथ में बैठा था। तभी कालसंग रेस्टोरेंट के सामने चालक ने डंपर डिवाईडर के ऊपर चढ़ा दिया। उसके बाद डंपर बिजली के पोलों से टकरा गया। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक भी डंपर की चपेट में आ गई।
जिससे एक युवक और युवती भी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था, पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लिया है।