राजस्थान के बूंदी में चंबल नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई है। इस नाव में सवार 30 लोगों के डूबने की खबर है। बताया जा रहा है फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि इनमें से 20 लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया है। इसके अलावा बाकी दस लोगों के लापता होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार ये लोग सभी कमलेश्वर धाम जाने के लिए नाव में बैठकर चंबल नदी पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नांव में करीब 14 बाइक भी रखी गई थी। जैसे ही नाव नदी के बीच में पहुंची, तो अचानक पलट गई। हादसा इटावा शहर से जुड़े हुए खातोली क्षेत्र के पास हुआ, घटना के दौरान नाव में 30 लोग सवार थे।
घटना के बारे में पता चलने के बाद आस-पास के इलाकों से ग्रामीण मदद करने के लिए आ गए। बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादा वजन होने की वजह से ये हादसा हुआ। फिलहाल 10 लोग अभी भी लापता है।