देहरादून: शनिवार को आज उत्तराखंड में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। कोरोना के आज 2078 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40085 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:4 दिन के लिए उत्तराखंड आने पर नहीं करवाना होगा कोरोना टेस्ट

अभी तक प्रदेश में कोरोना के 26973 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज कोरोना के 14 रोगियों की मौत हुई हैं। आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146, ऊधमसिंह नगर में 397 एवं उत्तरकाशी में 67 मामले शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here