देश में नेतृत्व संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए उत्तराखंड पिछले साढे तीन सालों में कई बार नेतृत्व का संकट देखने को मिला है।
विधानसभा सत्र से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब सदन में इंदिरा हृदयेश की जगह उप नेता प्रतिपक्ष होने के नाते कारण करन माहरा मोर्चा संभालेंगे । करन माहरा दूसरी बार के विधायक है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साले हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी कोरोना पॉजिटिव
करन माहरा के पिता स्वर्गीय पूरण सिंह माहरा उत्तर प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस के लिए दूसरी समस्या यह है कि धारचूला के विधायक हरीश धामी संक्रमित हो गए हैं।
ऐसे में मात्र 11 विधायकों वाले विपक्षी कांग्रेसी दल के लिए चुनौतियां बढ़ना लाजमी है, देखना है कि विधानसभा सत्र आते आते कोरोना और कितने रंग दिखाता है।