देहरादून: देश हो या विदेश उत्तराखंड के हुनर ने सारे जगह अपना परचम लहरा रखा है। वहीं उत्तराखण्ड की बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में अपने सफलता का लोहा मनवाने में सक्षम हैं।
एक बार फिर इस बात को सच साबित कर दिखाया तान्या पुरोहित ने। तान्या स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2020 की एंकर सूची में टॉप पर रखा गया है और अब आज यानी तम्बर से शुरू होने वाले IPL-2020 में वो सबके सामने अपना दमदार प्रदर्शन करेंगी।
इससे पहले वह सीपीएल ( कैरिबियन प्रीमियर लीग) में भी एंकरिंग कर चुकी हैं। मॉडलिंग, फिल्मों व कई कार्यक्रमों में एंकरिंग के बाद खेल जगत में तान्या का नाम आने पर राज्य के लोगों में ख़ुशी की लहर है। स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है।
तान्यां पुरोहित मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि ब्लॉक के क्वीली गांव की हैं। इनके पति दीपक डोभाल को हम सबने राज्य सभा टीवी पर एंकर के रूप में बराबर देखते आ रहे हैं। तान्या के पिता अंग्रेजी के भूतपूर्व विख्यात प्रोफेसर डॉ. डी.आर. पुरोहित हैं। तान्या ने गढ़वाल विवि से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की थी। इसके अतिरिक्त 04 वर्ष की बालावस्था से वे थियेटर में काम करती आई हैं।
आपको बता दें कि मार्च 2015 में आई अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच 10 में उत्तराखंड की इस बेटी ने दमदार किरदार निभाया था। उस फिल्म में भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। एक बार फिर से उत्तराखंड की इस बेटी को आईपीएल-20 की टॉप एंकर बनने पर उत्तराखंड के सभी लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।