हल्द्वानी: हल्द्वानी में सिंचाई नहर में गिरने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे का शव घटनास्थल से 4 किमी दूर मिला।

मिली जानकारी के मुताबिक गौलापार के गोविन्द ग्राम निवासी ललित आर्य का 5 साल का बेटा सागर घर के आगे सुबह खेल रहा था। उस वक्त उसकी मां हंसा मजदूरी करने के लिए गई थी। उनके घर के सामने सिंचाई नहर की दीवार टूटी हुई है। खेलते हुए वह सिंचाई नहर में गिर गया। काफी देऱ तक आसपास न दिखने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरु की।

ये भी पढ़ें:राज्‍यसभा में कृषि बिल पर हंगामा करने वाले ये 8 सांसद सस्‍पेंड

बच्चे का शव 4 किलोमीटर दूर बाघजाला पनचक्की के पास मिला घटना के बाद मां बेसुध है। जानकारी मिली है कि मृतक सागर तीन भाई बहनों में इकलौता बेटा था। ग्रामीणों का आरोप है कि नहर की दीवार को बनाने की मांग को हमेशा अनसुना किया गया है। वहीं परिवार समेत गांव वालों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष जताया औऱ आरोप लगाया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here