हल्द्वानी: एक बार फिर देवभूमि को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई हैं। जहां एक मासूम के साथ दुष्कर्म का हुआ है।

जानकारी के अनुसार गौलापार इलाके में ट्यूशन पढ़ने गई छठी की छात्रा से शिक्षिका के पति के दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के वक्त शिक्षिका मायके गई थी। काठगोदाम पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर अब ये मंत्री और विधायक आये कोरोना की चपेट में…

कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल भी कराया है। पुलिस के अनुसार छात्रा 18 सितंबर की शाम शिक्षिका के घर ट्यूशन के लिए गई थी। शिक्षिका मायके गई थी और उसका पति मोहित घर पर अकेला था।आरोप है कि मोहित ने छात्रा को बहला फुसलाकर रोकने बाद उससे दुष्कर्म किया। किसी तरह चंगुल से छूटने के बाद छात्रा ने घर पहुंचकर मां को आपबीती सुनाई। 19 सितंबर को छात्रा के भाई ने काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत को मामले की जानकारी दी।

इसके बाद पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर रविवार को आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। विवेचक कुमकुम धानिक ने आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया। पुलिस अभी धारा 164 के तहत उसके कलमबंद बयान अदालत के समक्ष दर्ज कराएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here