आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। वहीं युवाओं में आईपीएल के जोश जोरों से देखने को मिल रहा है। वहीं कल संजू सैमसन ने चेन्नई खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए हैं, अपनी पारी में सैमसन ने 9 छक्के जड़े और 3 चौका जमाया।
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर नई गाइडलाइन जारी
सैमसन की इस धमाकेदार पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया है। क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर सैमसन की पारी को कमाल का बताया है। सचिन ने ट्वीट में लिखा कि ‘सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जो भी शॉट मारे वो बिल्कुल क्लीन थे, सभी शॉट क्रिकेट के बेहतरीन शॉट थे। सचिन ने अपने ट्वीट में लुंगी एनगिडी की भी तारीफ की और लिखा है कि स्मार्ट गेंदबाजी कर उन्होंने सैमसन को आउट किया।
Clean striking by @IamSanjuSamson. They were all proper cricketing shots and not slogs. Smartly bowled by @NgidiLungi. Short,wide and slow. #CSKvsRR
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 22, 2020
सचिन के अलावा गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर संजू सैमसन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। गंभीर ने अपने ट्वीट में सैमसन को भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने लिखा कि संजू न सिर्फ भारत के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं बल्कि भारत के सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाज भी हैं।
Sanju Samson is not just the best wicketkeeper batsmen in India but the best young batsman in India!
Anyone up for debate?— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 22, 2020