देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 928 नए मामले सामने आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 45332 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 10934 है, आज 1488 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 33642 है।
ये भी पढ़े: मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा
वही अभी तक 555 लोगों मृत्यु हो चुकी है। आज 7217 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर बढ़कर 74.21% हो गयी है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन 552 है।
अल्मोड़ा में 51, बागेश्वर में 21, चमोली में 65, चम्पावत में 30, देहरादून में 203, हरिद्वार में 87, नैनीताल में 173, पौड़ी में 107, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 33, ऊधमसिंह नगर में 117 एवं उत्तरकाशी में 24 मामले शामिल है।