लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में पंडितपुरी गांव में 13 वर्षीय बच्ची को मगरमच्छ गहरे तालाब में खींच ले गया। बच्ची अपनी दादी के साथ खेत में घास काटने गई थी। इसी बीच वह तालाब के पास फूल तोड़ने चली गई।पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ कई घंटों की मशक्कत के बाद तालाब से बच्ची का शव बरामद किया।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज 928 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने
जानकारी के अनुसार, पंडितपुरी गांव निवासी मुन्नी देवी शुक्रवार दोपहर खेत में घास लेने गई थी। उसकी 12 वर्षीय पोती शिवानी भी दादी के साथ चली गई। इसी दौरान शिवानी खेलते-खेलते रेलवे लाइन के पास तालाब के करीब पहुंच गई और वह फूल तोड़ने लगी। इसी बीच मगरमच्छ ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे पानी में खींच लिया। चीख पुकार सुनकर दादी और आसपास घास काट रहे अन्य लोग शोर मचाते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से पुलिस और वन विभाग की टीम ने की खोजबीन शुरू की। देर शाम बच्ची का शव तालाब से बरामद किया गया।