हरिद्वार: हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग में बीती शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते होते टाला। दरअसल यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सौंग नदी पुल की रैलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गई।
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: रेल यात्रियों के लिए फेस्टिव सीजन में रेलवे चलाएगा 200 और ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक निजी बस देहरादून से दरभंगा बिहार जा रही थी।बस में 35 यात्री सवार थे। बस जब रायवाला के पास सौंग नदी पुल से गुजर रही थी, तभी सामने से तेज गति से आ रहे एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस ने सौंग नदी की रेलिंग को तोड़ दिया और अगला पहिया पुल से नीचे उतरकर हवा में लटक गया। गनीमत रही कि बस सही समय पर रूक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, हाईवे पर भी जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को निकाला। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।