नैनीताल: आज कल के बच्चे बिना कुछ सोचे समझे कोई भी गलत कदम उठा ले रहे हैं। वही भीमताल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां गोरखपुर गांव में 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा ली है, वो ही सिर्फ इसलिए क्योंकि उसके परिजनों ने उसे दोस्त के बर्थडे में नहीं जाने दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार शाम को अनुष्का थापा (14) पुत्री किशोर कुमार ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाथरूम से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: पुल की रेलिंग तोड़ हवा में लटकी यात्रियों से भरी बस
परिजनों ने पूछताछ में बताया कि अनुष्का शुक्रवार को अपनी दोस्त के जन्मदिन पर भवाली जाने की जिद्द कर रही थी, लेकिन मां ने जन्मदिन की पार्टी में भेजने से मना कर दिया था। इससे नाराज अनुष्का बाथरूम में चली गई। छात्रा ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया जब अनुष्का काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उन्होंने दरावाजा तोड़ा अंदर देखा वह फंदे से लटकी हुई थी।परिजनों ने बताया कि अनुष्का पहले भी कई बार ऐसा करती थी लेकिन कुछ समय बाद ठीक हो जाती थी।