देहरादून: उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। लैब टेक्नीशियनो ने आठ अक्टूबर से आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: माटी कला के लिए प्रदेश में खोला जाएगा प्रशिक्षण केन्द्र, दी जाएगी मिट्टी गूंथने वाली 200 मशीने: सीएम रावत

वहीं 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक लेब टेक्नीशियन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे, इसके बाद भी मांगे न माने जाने पर 13 अक्टूबर से ओपीडी की लैब सेवाओ का बहिष्कार किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव मनोज मिश्रा का कहना है कि लैब टेक्नीशियन कोरोनाकाल में जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम कर रहे हैं।

कोविड की सैंपलिग हो या फिर सैंपलों की जांच करना इन सभी का जिम्मा लैब टेक्नीशियनों पर है। हर लैब टेक्नीशियन रोजाना 12 से 15 घंटे बिना रुके हुए काम कर रहा है जिससे लेब टेक्नीशियन परेशान है। स्वास्थ्य विभाग को दिए ज्ञापन में उत्पीड़न बंद करने और नए लेब टेक्नीशियनों की भर्ती किये जाने की मांग है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here