रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम जाने वालों यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब नौ अक्तूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 6 अक्तूबर को डीजीसीए की टीम गुप्त काशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड का निरीक्षण करेगी। जिसमें सुरक्षा इंतजाम और यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। डीजीसीए की हरी झंडी के बाद नौ अक्तूबर से यात्री हेली सेवा से केदारनाथ के दर्शन करने जा सकते हैं। उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) ने हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: डोबरा-चांठी पुल पर दौड़ाया गया साढ़े 15-15 टन वजन के 14 ट्रकों को…
केदारनाथ के लिए तीन स्थानों से प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। जिसमें गुप्त काशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360, सिरसी से 2340 रुपये प्रति निर्धारित किया है। हेली सेवा संचालन के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। डीजीसीए की ओर से निरीक्षण करने के बाद नौ अक्तूबर से हेली सेवा शुरू होगी। हेली टिकटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।