पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी के नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: डोबरा-चांठी पुल पर दौड़ाया गया साढ़े 15-15 टन वजन के 14 ट्रकों को…

जानकारी के मुताबिक मनीष शुक्ला रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे टीटागढ़ थाने के सामने बने पार्टी कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान यहां पहुंचे बाइक सवार हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में गंभीर रूप से घायल मनीष को पहले बैरकपुर के बीएन बोस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर देखकर उन्हें अपोलो अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मनीष के दो सहयोगी बीजेपी कार्यकर्ता भी उन्हें बचाने के चक्कर में घायल हो गए। वहीं, बीजेपी ने इस मामले को लेकर राज्य के बैरकपुर में 12 घंटे का बंद बुलाया है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here