देहरादून: भले ही अनलॉक 5 में लोगों को पूरी तरह से छूट मिली हो, लेकिन इसका ये मतलब नही की कोरोना का अब डर नहीं है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने सोशल मीडिया से माध्यम से सभी प्रदेशवासियों से कोरोना के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना से हुई मृत्यु के मामलों में जो ट्रेंड देखने में आया है, उसमें सबसे अधिक मृत्यु दर उनकी है, जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर व अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

ये भी पढ़ें: गैरसैंण को मुख्यमंत्री की एक और सौगात, उत्तराखंड भाषा संस्थान की स्थापना के दिये निर्देश

सीएम त्रिवेंद्र ने सोशल मीडिया में एक संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से हुई मृत्यु के मामले का विश्लेषण किया गया। इसमें यह बात सामने आई कि जिनकी मौत हुई है, उनमें 50 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग, जो पहले से ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे और वृद्ध शामिल हैं। इनमें कई ऐसे थे जिन्होंने न तो पहले कोरोना न टेस्ट कराया और न ही चिकित्सालय में भर्ती हुए। सभी इसमें सरकार का सहयोग करें। मास्क का उपयोग करें, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें, बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश की सम्मानित जनता से विनम्र अपील।#IndiaFightsCorona#UttarakhandFightsCorona

Posted by Trivendra Singh Rawat on Tuesday, 6 October 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here