Bigg Boss सीजन 14 की शुरुआत हो गई है। इस बार बिग बॉस में पिछले प्रतियोगी भी आए है। गौहर खान, सिद्धार्थ शुकला और हिना खान इस बार बिग बॉस में बतौर सीनियर्स आए है। यह तीनो शो में केवल 2 हफ्ते रहेंगे। वहीं तीनो के बीच एक बॉन्ड भी नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े: वीडियो: आप सब लोगों के एक शेयर ने बदल दी बाबा जी की जिंदगी…
शो का एक मजेदार लाइव फीड सामने आया। जिसमें गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की चप्पल से केचअप की बोतल का ढक्कन खोला है। इस वीडियो में गौहर खान किचन से आती है, सिद्धार्थ-हिना से ओपनर के बारे में पूछती हैं। सिद्धार्थ गौहर से कहते हैं कि ओपनर उनकी चप्पल में है। ये सुन गौहर चौंक जाती हैं। हिना कहती हैं दिखाओ। फिर गौहर कहती हैं चलो एक्सपेरिमेंट करते हैं। फिर इसके बाद हिना और गौहर मिलकर सिद्धार्थ शुक्ला की चप्पल से केचअप की बोतल का ढक्कन खोलते हैं।