त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में लोगों की खरीदारी भी शुरू होने वाली है लेकिन दिवाली से पहले चीन से आयात होने वाली लड़ी और झालरों पर सख्‍ती लागू की गई है।

जी हां वाणिज्य मंत्रालय ने 17 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किया था, लेकिन पर्व और त्योहारों के इस मौसम में ये काफी महत्वपूर्ण है। इसके तहत अब खराब गुणवत्ता वाले सामान भारतीय बाजार में बिक नहीं पाएंगे। खराब गुणवत्ता वाले सामान किए जाएंगे नष्ट
सरकार ने आयात के नए नियम बनाए हैं। जिसमें गुणवत्ता को लेकर सख्ती की जाएगी।

ये भी पढे: रक्षा मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 44 पुलों का किया उद्घाटन, बोले एक साथ इतने पुलों का उद्घाटन और सुरंग की आधारशिला रखना बहुत बड़ा रिकॉर्ड

खराब गुणवत्ता वाली एलईडी की लड़ी और झालरों की आकस्मिक जांच की जाएगी।अगर मानकों पर खरी नहीं उतरीं तो पूरे समान को या तो वापस भेज दी जाएंगी या फिर आयातक के ख़र्च पर वहीं नष्ट कर दी जाएगी। वहीं चीन के साथ संबंधों को देखते हुए केंद्र सरकार का ये फैसला बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है,क्योंकि तय मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले सामानों को अधिकृत तौर पर देश में आना असंभव हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here