देहरादून: लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। वही इस मामले में शिक्षा मंत्री के निजी सचिव सोमपाल सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ को लिखित शिकायत पत्र दिया है और कहा गया है कि 17 अक्टूबर सुबह 8:00 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है पत्र में लिखा गया है कि शिक्षा मंत्री का फेसबुक अकाउंट को दोबारा प्राप्त करने और असामाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक अकाउंट में अनावश्यक पोस्ट ना करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें।
ये भी पढे: नवरात्रि 2020: मां शैलपुत्री की साधना से प्रारंभ हुआ नवरात्रि का प्रथम दिन, जानिए मां की कहानी
इससे पहले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ तो अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निजी सचिव नरेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री का पेज हैक किया गया है।