देहरादून: हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सहित 300 लोगो के खिलाफ मुकदमा हुआ है। जी हां पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 300 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते शनिवार को श्रमिकों के शोषण और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिडकुल पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ता शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: योग नगरी ऋषिकेश में अमेरिकी महिला ने बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पिरान कलियर से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व दर्जा धारी किरणपाल वाल्मीकि व श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान समेत करीब 300 कार्यकर्त्‍ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here