ऋषिकेश: योग नगरी ऋषिकेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लक्ष्मण झूला पर कथित तौर पर अश्लील वीडियो शूट करने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में मुनिकी रेती पुलिस ने 30 वर्षीय अमेरिकी युवती को शनिवार को गिरफ्तार किया है। थाना मुनिकीरेती निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में अमेरिकी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: श्रद्धालुओं को भारी पड़ा नवरात्रि का व्रत तोड़ना, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
वही इससे पहले 27 साल की फ्रांसीसी युवती मेरी हेलीनी और स्थानीय फोटोग्राफर को भी गिरफ्तार किया गया था। मामला अगस्त का है जब स्थानीय पार्षद गजेंद्र सिंह सजवाण ने दो विदेशी महिलाओं और एक स्थानीय युवक पर लक्ष्मण झूला पर अश्लील हरकत करने और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश की थी।
जांच के बाद फ्रांसीसी महिला को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। वहीं कुछ दिन बाद स्थानीय फोटोग्राफर की भूमिका सामने आने के बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया था।