देहरादून: राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का तांडव जारी है। अब तक न जाने कितने ही लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी सड़क दुर्घटनाओं की खबर अब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई दे रही है। वही देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड भानियावाला सतनाम ढाबे के पास सड़क के किनारे खड़े एक पिता और पुत्र को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुत्र को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम बदलेगा मिजाज, इन पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र के सुनार गांव निवासी ITBP से रिटायर इस्पेक्टर धीरज सकलानी अपने पुत्र विपिन सकलानी के साथ सतनाम ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान हरिद्वार रोड भानियावाला सतनाम ढाबे के पास हरिद्वार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुत्र को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।