चंपावत: उत्तराखंड में दुर्घटनाओं का दौर जारी है। आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी को अपनी जान गवानी पड़ती हैं। वही चंपावत में बोलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई वही गर्भवती महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: देहरादून: सड़क किनारे खड़े ITBP इंस्पेक्टर और बेटे को कार ने मारी टक्कर, पिता की मौत
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम बोलेरो वाहन पाटी से करौली गांव जा रहा था। मैरोली चखड़िया के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में डेढ़ साल की बच्ची सिमरन पुत्री भवान राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां मनीषा, आशा कार्यकर्ता रेखा, यमुना देवी पत्नी देव सिंह, रेनु देवी पत्नी दया राम, विक्रम सिंह और चालक नीरज कुमार पुत्र छवि राम घायल हो गए ।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को खाई से निकाला। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से पाटी अस्पताल लाया गया। गर्भवती महिला समेत दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया है।बताया गया है कि कार में आशा कार्यकर्ता तीन गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चंपावत जिला अस्पताल से लौट रही थी।