भारत बायोटेक कंपनी के अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को यदि भारतीय नियामक की मंजूरी मिल जाती है, तो कंपनी इस वैक्सीन को अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: Unlock 6 की गाइडलाइन हुई जारी, जानिए क्या मिली राहत
Covaxin कंपनी ने कोवाक्सिन वैक्सीन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से विकसित किया है। इसमें निष्क्रिय सार्स-कोव 2 वायरस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अभी उनका पूरा फोकस देशभर में तीसरे फेज के सफलतापूर्वक ट्रायल पूरा करने पर है।
वैक्सीन के प्रभाव को जांचने को 3 क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने फेज 3 के परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की। इसके लिए रिक्रूटमेंट और डोज देने का काम नवंबर में शुरू होगा।