चमोली: उत्तराखंड में लगातार हादसों का दौर जारी है। वही बीती शनिवार एक और दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक लोगों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार शनिवार देर शाम को अनियंत्रित होकर अलकनंदा में जा गिरी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि एक घायल और दो यात्री लापता हैं। वाहन में चार लोग सवार थे, ये चारों यात्री गुजरात के हैं और हरिद्वार से इन्होंने कार किराए पर ली थी। शनिवार को इनोवा कार से बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: बिहार के एग्जिट पोल ने उड़ाई बीजेपी की नींद, देखें किसको मिल रही कितनी सीटें
बदरीनाथ हाईवे पर बलदौडा के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 200 सौ मीटर अलकनंदा नदी में जा गिरी, हादसे में वाहन में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि पत्थर की आड़ में अटके एक शख्स का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक घटनास्थल पर लापता लोगों की खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार को भी रेस्क्यू अभियान दुबारा चलाया जा रहा है।