देहरादून: राज्य की सिंगल लेन सड़के अब डबल लेन में बनाने की तैयारी है। पहले चरण में आठ सौ किमी सड़कों को डबल लेन करने की योजना बनाई गई है। सड़कों की स्थिति अच्छी होने से जहां लोगों का सफर आसान होगा वहीं, समय भी कम लगेगा।
लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार पहले चरण में 500 किमी के करीब राष्ट्रीय राजमार्गों को डबल लेन बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर का काम शुरू कर दिया गया है। केंद्र की मंजूरी मिलते ही चौड़ीकरण पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: गैरसैंण के लिए 25 हजार करोड़ की घोषणा…
इसके अलावा सरकार राज्य के अधीन आने वाले प्रमुख स्टेट हाईवे और जिला मार्गों की सूरत बदलने की भी योजना है। इसके लिए तकरीबन तीन सौ किमी सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है। इसमें से 234 किमी सड़क टिहरी झील के चारों ओर की है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 152 करोड़ स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट के अलावा दूसरी सड़कों की भी हालत सुधारी जा रही है।
त्यूणी से मलेथा सड़क को डबल लेन किया जा रहा है। उसके बाद ऋषिकेश-यमकेश्वर और रानीखेत रोड को डबल लेन किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्टेट सेक्टर के बजट से इन सड़कों को डबल लेन किया जाएगा।