लखनऊ: धनतेरस से पहले लखनऊ के सर्राफा व्‍यापारी को गोली मारकर हत्‍या का प्रयास किया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लखनऊ के बद्री ज्‍वैलर्स के मालिक को बदमाशों ने गोली मार दी। हमला जान से मारने की नीयत से किया गया था। परिवार का आरोप है कि सम्‍पत्‍ति विवाद में सगे भाई ने वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों की तहरीर पर सगे भाई समेत तीन लोगों पर कातिलाना हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस ने लूट की घटना से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, तीन की मौत

राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर स्‍थित बद्री ज्‍वैलर्स के स्‍वामी अभिषेक केसरवानी बुधवार देर रात दुकान बंद करके कार से अपनी पत्‍नी के साथ जा रहे थे। तभी शो रूम से दो सौ मीटर आगे पहुंचते ही बदमाशों ने उनकी कार को रोका और कार से उतारने का प्रयास किया। जब वे कार से नहीं उतरे तो बदमाशों ने केसरवानी को गोली मार दी। गोली अभिषेक के दाहिने हाथ को चीरकर निकल गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

गोली मारकर बदमाश वहां से भाग निकले। पत्‍नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी , मौके पर पहुची पुलिस ने अभिषेक को इलाज के लिए ट्रामा सेन्‍टर भेजा। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। डाक्‍टरों के अनुसार अभिषेक की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास के जिलों में भी दबिश देकर खोज की लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला है। पुलिस कमिश्‍नर सुजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा कायम कराया गया है। सम्‍पत्‍ति विवाद में गोली मारी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here