देहरादून: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदितियानाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है। सीएम योगी 15 नवम्बर को दोपहर 3 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे। यहाँ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वो केदारनाथ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 9 लोगों की मौत, 34 घायल
उनके कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र रावत रात्रि विश्राम केदारनाथ धाम में ही करेंगे। 16 नवम्बर को सुबह 7 बजे बद्रीनाथ धाम जाएंगे। धाम में यूपी सरकार के प्रस्तावित भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें। उसी दिन वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर लखनऊ रवाना हो जाएंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।