देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुँच गए हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, जानिए कब बंद होंगे अन्य धामों के कपाट
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केदारनाथ के दर्शन एवं पूजा करेंगे। कल सुबह दोनों मुख्यमंत्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद बदरीनाथ पहुंचकर बदरीनाथ मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया जायेगा।