चमोली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ को सोमवार को बद्रीनाथ पहुंचना था, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण वो नहीं पहुंच पाए। वही मंगलवार सुबह योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत गोचर से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए है। दोनों मुख्यमंत्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद बदरीनाथ धाम में बन रहे साढ़े 11 करोड़ लागत के यूपी पर्यटक आवास का शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें:अब जाकर गौचर पहुँच पाये योगी त्रिवेंद्र, आज गौचर में ही करेंगे रात्रि प्रवास
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम में देवदर्शनी और हेलीपैड के समीप यूपी टूरिज्म का पर्यटक आवास गृह बनेगा। 11 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाला यह गेस्ट हाउस आधुनिक सुविधा से युक्त होगा। यहां पार्किंग सहित सभी सुविधाएं होंगी। वर्ष 2018 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की थी। यूपी टूरिज्म और तहसील जोशीमठ (चमोली) के अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल पर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।