कोरोना वायरस की वजह से आम आदमी ही नहीं, इस वजह से फिल्मी जगत के आर्टिस्ट पर भी इसका असर पड़ा है। अब ऐसी ही परिस्थिति एक साउथ इंडियन एक्टर की भी हैं, जो खराब आर्थिक स्थिति के चलते अपना कैंसर का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है छठ मईया, क्यों होती है इनकी पूजा…
दरअसल, सोशल मीडिया पर साउथ इंडियन सिनेमा के एक्टर थवासी का वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक्टर इलाज के लिए पैसे की मदद मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें कैंसर है और उस वजह से वो काफी कमजोर हो गए हैं। वीडियो में उनकी काफी दयनीय हालत नज़र आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि वो मदद की गुहार लगा रहे हैं और कह रहे हैं, ‘मैंने Kizhakku Cheemayile (1993) से लेकर हाल ही में आई रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे तक में काम किया है।
Condition of VVS fame Actor #Thavasi now, he is strongly affected by cancer and seeking for a help. #SIAA #nadigarsangam @Siva_Kartikeyan @sooriofficial @ponramVVS @SKProdOffl @SDsridivya @SK_24x7_Offl @Siva_Karti_FC @NadigarsangamP @actorsathish @sunpictures @rajinikanth pic.twitter.com/NHYeSbXVzs
— Filmi Street (@filmistreet) November 16, 2020
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी बीमारी हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ भी करने लायक नहीं हूं। मैं ठीक से बात करने लायक भी नहीं हूं। मैं इस इंडस्ट्री में काम करने वाले साथी कलाकारों और राज्य के लोगों से मेरी मदद करने का अनुरोध करता हूं। ताकि मैं इससे ठीक हो सकूं और दोबारा से अभिनय कर सकूं।’
अब थवासी इतने बदल गए हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। हालांकि उनके वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे शेयर किया है और कई स्टार्स मदद के लिए आगे भी आए हैं।