टिहरी: ऋषिकेष बद्रीनाथ मार्ग पर नरेंद्रनगर मार्ग के NH- 58 मार्ग पर गूलरघाटी के पास निर्माणधीन पुलिया गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 13 से ज्यादा मजदूर घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए एम्स लाया गया है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे गूलर में पुल की सटरिंग बांधते समय सरिया और अन्य मटेरियल गिरने से 14 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जिसमेें एक की मौत हो गई। दस घायलों को ऋषिकेश राजकीय अस्पताल और 3 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि ऋषिकेश बदरीनाथ मुख्य मार्ग के समीप निर्माणाधीन फोरलेन पुल ढह गया। इसमें कार्य कर रहे 13 श्रमिक घायल हो गए हैं एक कि मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश से 25 किलोमीटर और शिवपुरी से करीब छह किलोमीटर आगे गूलर के समीप यह हादसा हुआ। पुल पर आज लेंटर डालने का कार्य चल रहा था, अचानक शटरिंग में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण पुल ढह गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here