देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बेबी रानी मौर्य ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र रावत के फैसले पर हरीश रावत ने लगाई मोहर
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लिखा है कि मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है हालांकि कोई लक्षण उनके अंदर कोरोना के नहीं है और ना कोई परेशानी है। ऐसे में डॉक्टरों की निगरानी में उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर दिया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि जो लोग गत दिनों उनसे मिले हैं वह सावधानी बरतें और अपनी कोरोना जांच करवा दें।