नैनीताल:  देर रात मल्लीताल बाजार में चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस दौरान हादसे में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। सूचना पर फायर अफसर चंदन राम आर्य समेत दमकल कर्मचारियों की टीम, कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी आयोजन, नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर राज्य ने जारी की गाइडलाइन…

मामला मल्लीताल बाजार में मामू स्वीट्स की ऊपरी मंजिल पर देर रात करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में पूरा घर जलकर राख हो गया। आग चारमंजिला मकान के दूसरे मंजिल पर लगी। आग की चपेट में आने से 64 वर्षीय रवींद्र सिंह बिष्ट जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पैरालाइसिस से ग्रसित थे। इसलिए बाहर नहीं निकल पाए।

हादसे में मकान मालिक हरेंद्र बिष्ट व एक अन्य भी झुलसे हैं। दोनों को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आग लगने का कारण हीटर व ब्लोअर से शॉर्ट सर्किट होना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here