देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने सोमवार से पर्वतीय जिलों में मौसम के करवट लेेने की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका है वहीं मैदानी जिलों में बारिश की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है। बता दें कि देहरादून समेत मैदानी जिलों में आज धूप खिला है। लोगों ठंड से राहत मिली है। वहीं पर्वतीय जिलों में ठंड का प्रकोप मैदानी जिलों से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: राजधानी में मुठभेड़ के बाद 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर शनिवार से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से बर्फबारी और बारिश से एक बार फिर से पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here