देहरादून: रविवार को बॉलीवुड कलाकार आमिर खान अचानक दून पहुंच गये। इस दौरान वह सडक़ पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आये। बताया जा रहा है कि अपने निजी दौरे पर दून पहुंचे आमिर जाखन स्थित अपने रिश्तेदार के घर पर रुके हैं। आमिर के दून पहुंचने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो सडक़ पर उनके प्रशासकों का जमावड़ा लग गया।
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावो पर होगी चर्चा
आमिर खान ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के साथ जमकर सेल्फी भी ली। बॉलीवुड क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अदलखा ने रुद्राक्ष की माला भेंट कर आमिर का स्वागत किया। आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए एक बार फिर अपना लुक बदल लिया है। इस बार क्लीन शेव लुक अपनाया है। फिल्म में उनके कई लुक्स में से एक लुक ये भी होगा।