देहरादून: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में अभतक कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से एक बार फिर कोरोना ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। वहीं बीते दिनों ब्रिटेन से उत्तराखंड लौटे 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।
इसके बाद स्वास्थय विभाग में हडकंप मच गया था। लेकिन अब इससे जुड़ी अच्छी खबर सामने आयी है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे (एनआईवी) भेजे ब्रिटेन से लौटे छह संक्रमितों के सैंपल नेगेटिव मिले हैं। जिसमें कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन नहीं मिला है। दो सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आठ सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे गए थे। लगभग एक सप्ताह एनआईवी से सैंपलों की रिपोर्ट मिली है। जिसमें छह सैंपलों में कोरोना का नया स्ट्रेन नहीं मिला है। दो सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आपको बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन से लौटे आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इसमें देहरादून में छह, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिला में एक-एक संक्रमित मिला था।