देहरादून : बढ़ती महंगाई और किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

राजधानी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया वही पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया था।

लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा इस नारे को भूल गए नई कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार किसान आंदोलन को बदनाम करने में तुली है।

इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here