देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के जवान ने मानवता की मिसाल पेश की। पुलिस ने मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन को सार्थक साबित किया है। थाना सहसपुर प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने एक महिला को रक्तदान कर उसे नई जिंदगी दी है। उनके इस कार्य का महिला के परिजनों ने आभार व्यक्त किया है।

दरअसल, पुलिस के वायरलेस सिस्टम पर रक्तदान को लेकर अपील की गई थी, जिसमें कहा गया कि किरन जोशी नाम की महिला को O नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है। इस पर थाना प्रभारी सहसपुर नरेंद्र गहलावत रक्तदान के लिए आगे आए और वो रक्तदान के लिए बल्लूपुर के निकट आइएमए ब्लड बैंक पहुंचे। साथ ही उन्होंने महिला के परिजनों से स्थिति की जानकारी ली तो पता चला कि महिला की डिलीवरी हुई है। रक्त स्राव अधिक के कारण महिला में खून की कमी हो गई थी।

जिसके बाद थाना सहसपुर प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने आगे आकर महिला को ब्लड दिया। वहीं, महिला के परिजनों और आइएमए ब्लड बैंक पर मौजूद कर्मचारियों ने सहसपुर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here